News Image
Money Control

एग्री केमिकल और फर्टिलाइजर में ग्रोथ संभव, इन शेयरों में भी आगे दिखेगा तेजी- अनिरुद्ध सरकार

Published on 04/06/2025 05:58 PM

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए QUEST INVESTMENT ADVISORS के CIO अनिरुद्ध सरकार का कहना है कि मार्च से मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी ज्यादा रही। घरेलू निवेश के कारण अप्रैल से बाजार में मोमेंटम आया। काफी मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे भी अच्छे आए।

क्विक कॉमर्स से भारत में बड़े बदलाव हो रहे

Eternal का शेयर पिछले 2-3 सालों से हमारे पोर्टफोलियों का हिस्सा है। इस स्टॉक में हमने काफी नीचे के भाव पर एंट्री किया था । घर बैठे ग्रोसरी मंगाने की भारत के लोगों की चलन क्विक कॉर्मस सेगमेंट के लिए बड़ा ट्रांसमिशन कर रही है। क्विक कॉमर्स से भारत में बड़े बदलाव हो रहे है। क्विक कॉमर्स में बड़े प्लेयर blinkit , इंस्ट्राकार्ड,और जेप्टो इन तीनों के बीच मार्केट शेयर डिस्ट्रीब्यूटेड है। इन सब में blinkit का मार्केट शेयर सबसे बड़ा है सबसे मजबूत बैलेसशीट है।

रेलवे शेयरों में एक्सपोजर नहीं

रेलवे शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे शेयरों में हमारा ज्यादा एक्सपोजर नहीं है। रेलवे शेयरों का कारोबार समझना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि इस सेक्टर से जुड़े कुछ शेयरों के वैल्यूएशन काफी महंगे नजर आ रहा है।

बीएसई  में लंबी अवधि में अपसाइड की उम्मीद

बीएसई का शेयर हमारे पोर्टफोलियो में कई सालों से है। अगर आप भारतीय इक्विटी मार्केट पर बुलिश है तो आपको एक्सचेंज शेयरों पर भरोसा करना होगा। बीएसई में लंबी अवधि में अच्छी अपसाइड की उम्मीद की जा सकती है। बीएसई का एफएंडओ में मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है।

एग्री केमिकल और फर्टिलाइजर में ग्रोथ संभव

केमिकल सेक्टर में जो कंपनी एग्री केमिकल और फर्टिलाइजर में एक्सपोज्ड है उनमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। एरोमेटिक केमिकल के शेयर में हमारा बुलिश नजरिया बना हुआ है। इस सेक्टर में एरोमेटिक केमिकल में खरीदारी की जा सकती है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: Jun 04, 2025 5:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।