News Image
Money Control

HDFC Bank को एक भी सेल रेटिंग नहीं, Q1 नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों का ये है रुझान, चेक करें टारगेट प्राइस

Published on 21/07/2025 11:12 AM

HDFC Bank Shares: आमतौर पर अधिकतर स्टॉक्स पर कुछ ब्रोकरेजेज का खरीदारी का रुझान रहता है तो कुछ का बेचने पर। हालांकि देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक की बात करें तो जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद किसी भी एनालिस्ट ने इसे सेल रेटिंग नहीं दी है। इसे 49 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं जिसमें से 46 ने खरीदारी और तीन ने होल्ड रेटिंग दी है। चालू वित्त वर्ष 2026 की धमाकेदार शुरुआत और ब्रोकरेजेज के पॉजिटिव रुझान पर एचडीएफसी बैंक के शेयर उछल गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.71% की बढ़त के साथ ₹1990.80 के भाव (HDFC Bank Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 2.27% की बढ़त के साथ ₹2001.90 पर है। एक साल में इसके शेयरों की चाल की बात करें तो पिछले साल 24 जुलाई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1588.50 पर थे जिससे 11 महीने में यह 27.63% उछलकर पिछले महीने 26 जून 2025 को यह ₹2027.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

कैसी रही HDFC Bank की जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडएलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 12.2% बढ़कर ₹18,155.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक को टोटल इनकम 18.5% उछलकर ₹99,200.03 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 455% उछलकर ₹14,441.6 करोड़ पर पहुंच गया। जून तिमाही में सालाना आधार पर टैक्स पर खर्च ₹5,107.8 करोड़ से गिरकर ₹3,137.1 करोड़ पर आ गया। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.33% से गिरकर 1.40% पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 0.43% से बढ़कर 0.47% पर पहुंच गया। कारोबारी नतीजे के साथ-साथ बैंक ने 1:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर और हर शेयर ₹5 का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की भी ऐलान किया है।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

नोमुरा ने एचडीएफसी बैंक की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को ₹2,140 से बढ़ाकर ₹2,190 कर दिया है। नोमुरा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026-2028 के बीच RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 1.7% से 1.9% और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) के 13% से 14.5% के बीच होने की उम्मीद है। एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एचडीएफसी बैंक को ₹2,270 क टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेस्ट-इन-क्लास है। ब्रोकरेज फर्म बर्न्स्टीन ने इसे प्रति शेयर ₹2300 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक अपनी बैलेंस शीट को सुधारने और वित्तीय वर्ष 2027 में हेल्दी लोन ग्रोथ हासिल करने के ट्रैक पर है।

HDFC Bank पहली बार देगा बोनस शेयर, हो गया ऐलान; ₹5 के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड पर भी मुहर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Jul 21, 2025 11:08 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।