Published on 13/05/2025 05:06 PM
IIFL Finance Shares: घरेलू मार्केट में आज मुनाफावसूली का दबाव दिखा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1-1 फीसदी से अधिक फिसलकर बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने आईआईएफएल फाइनेंस की रेटिंग अपग्रेड की और टारगेट प्राइस बढ़ाया तो शेयर इंट्रा-डे में आज 6 फीसदी से अधिक उछल गए। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 4.47 फीसदी की बढ़त के साथ 405.75 रुपये पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह 6.02 फीसदी उछलकर 411.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
IIFL Finance का टारगेट प्राइस क्यों बढ़ाया HSBC ने?
एचएसबीसी को कवर करने वाले सभी छह एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। एचएसबीसी ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी की है और टारगेट प्राइस को ₹380 से बढ़ाकर ₹550 किया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि माइक्रोफाइनेंस में सुधार, सिस्टम में अधिक लिक्विडिटी और कम फंडिंग लागत के कारण प्रति शेयर आय (EPS) में सुधार होगा। हालांकि एचएसबीसी ने कुछ रिस्क को लेकर सतर्क भी किया है जैसे कि गोल्ड लोन में बढ़ता कॉम्पटीशन, अनसिक्योर्ड लोन में कटौती के चलते यील्ड में गिरावट और बढ़ता खर्च। कंपनी की मौजूदा वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 77 फीसदी गिरकर ₹38 करोड़ पर आ गया। इसके मुनाफे में यह गिरावट इसके गोल्ड लोन बिजनेस पर नियामकीय प्रतिबंधों के चलते आई। ब्याज से नेट इनकम 40% गिरकर ₹546.6 करोड़ पर आ गया। टोटल इनकम इस दौरान 36% गिरकर ₹546.5 करोड़ पर आ गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर पिछले साल 20 सितंब 2024 को 560.50 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से छह महीने में यह करीब 50 फीसदी फिसलकर 4 मार्च 2025 को 280.95 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 44 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 28 फीसदी डाउनसाइड है।
Gainers & Losers: Sensex की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
First Published: May 13, 2025 5:06 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।