Published on 13/05/2025 05:06 PM
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज बीएसई लिमिटेड, आईआईएफएल फाइनेंस, बीईएल, केनरा बैंक और एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्, ग्रैन्यूल्स इंडिया, कल्याण ज्वेलर्स, अदाणी टोटल गैस और ग्लेनमार्क फार्मा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि यूपीएल, चंबल फर्टिलाइजर्स, इंफोसिस, एचसीएल टेक और एसआरएफ में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि पावर ग्रिड, इटरनल, ओरैकल फाइनेंशियल, आरईसी और भारती एयरटेल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, यूनियन बैंक और केनरा बैंक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का सस्ता ऑप्शनः Hindalco
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि Hindalco के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 630 के स्ट्राइक वाली पुट 15.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 23 से 28 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 9.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Hero Motocorp Future
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Hero Motocorp के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 4100/4200 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 3990 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 4086 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Infosys का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Union Bank
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Union Bank पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 131 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 128 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 137 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Angel One के अमर देव सिंह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Canara Bank
Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Canara Bank के स्टॉक में 104 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 140 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Tags: #share markets
First Published: May 13, 2025 5:06 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।