News Image
Money Control

क्रेडिट पॉलिसी का बाजार पर नहीं होगा ज्यादा असर, 1-2 महीने में NIFTY दिखा सकता है 26300 तक का लेवल- अनिरुद्ध गर्ग

Published on 04/08/2025 05:49 PM

Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए INVASSET PMS के पार्टनर और रिसर्च हेड अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि मेरा मानना है कि बाजार में खबरें चाहें वो पॉजिटिव हो या नेगिटिव हो वह एक सपोर्ट का काम करती है। कहीं ना कहीं हमें लगता है कि बाजार बाटम आउट हो चुका है। यहां से हमारा टारगेट आने वाले 1- 2 महीने के लिए 26300 के ऊपर का हैं। अनिरुद्ध गर्ग ने आगे कहा कि ट्रंप टैरिफ के असर का आकलन करना मुश्किल है। 24400- 24500- 24600 के आसपास जो बॉटम बना है वो बाजार के लिए एक लॉन्ग टर्म सपोर्ट एक्ट करेगी।

यहां मिल सकते हैं मौके

उन्होंने आगे कहा कि कैपिटल मार्केट शेयरों में अच्छी ग्रोथ संभव है। कमोडिटी सेक्टर खासकर मेटल, फर्टिलाइजर शेयरों में अच्छे मौके मिलते दिखेंगे। केमिकल में डिमांड और सप्लाई की स्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि कमोडिटी में टेक्निकल सेटअप अच्छा है।

बुल मार्केट करेक्शन में पोर्टफोलियों में कोई बदलाव नहीं

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब भी बुल मार्केट में करेक्शन आती है तब आपको अपने पोर्टफोलियो में कुछ भी बदलाव तब तक नहीं करना चाहिए जब तक आपको कोई बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटीना मिल जाए। जिसके चलते हमने अपने पोर्टफोलियो में कोई बदलाव नहीं किया है। हां अगर बाजार यहां से 26300 के लेवल को पार करता है तो वहां हम अपनी पोजिशन स्ट्रेथ करने के बारे में सोच सकते है, लेकिन फिलहाल हमने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया।

क्रेडिट पॉलिसी का बाजार पर ज्यादा असर नहीं होगा

बाजार में अभी मेजर इवेंट ट्रंप की पॉलिसी है, जिसके चलते आरबीआई की पॉलिसी कहीं ना कहीं छोटी पड़ जाती है। बाकी भारत के स्थिति को देखें तो भारत में महंगाई कंट्रोल में है। हालांकि ग्रोथ को लेकर थोड़ी समस्या जरुर है लेकिन अगले 2 सालों में ग्रोथ वापस लौट सकता है। लिहाजा फिलहाल क्रेडिट पॉलिसी का बाजार पर ज्यादा असर नहीं होगा।

Stock Market Highlight:सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा, निफ्टी 24700 के पार हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में रही खरीदारी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 Tags: #share marketsFirst Published: Aug 04, 2025 5:44 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।