Published on 13/05/2025 06:04 PM
मैपमायइंडिया का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024-25 में अच्छा रहा। कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों की ग्रोथ अच्छी रही। पहली छमाही में थोड़ी सुस्ती के बाद तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी के कोर बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा रहा। ज्यादा निवेश के बावजूद मार्जिन अच्छा बना रहा। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की ऑर्डरबुक काफी स्ट्रॉन्ग रही। कैश पोजीशन भी अच्छी रही। इससे वित्त वर्ष 2025-2026 भी बेहतर रहने की उम्मीद है।
रेवेन्यू ग्रोथ 34 फीसदी
चौथी तिमाही में MapmyIndia का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर पर 34.2 फीसदी बढ़कर 143.5 करोड़ रुपये रहा। इसमें मैप आधारित और IoT आधारित सेगमेंट का अच्छा योगदान है। EBITDA साल दर साल आधार पर 46.8 फीसदी बढ़कर 58 करोड़ रुपये रही। मार्जिन बढ़कर 40.4 फीसदी हो गया। टैक्स के बाद प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 49 करोड़ रुपये रहा। साउथईस्ट एशिया के जेवी को 2.8 लाख करोड़ के बावजूद कंपनी ने यह प्रॉफिट कमाया।
C&E सेगमेंट का अच्छा प्रदर्शन
FY25 में C&E सेगमेंट कोर ग्रोथ इंजन बना रहा। साल दर साल आधार पर इस सेगमेंट की रेवेन्यू ग्रोथ 30.4 फीसदी रही। फिनटेक, ईकॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और पब्लिक सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस की डिमांड अच्छी रही। डिजिटल KYC APIs, QC की रियल टाइम ट्रैकिंग और मर्चेंट डिस्कवरी टूल जैसी हाई-वैल्यू ऑफरिंग का ग्रोथ में बड़ा हाथ रहा। कंपनी के कुल C&E रेवेन्यू में सरकार की हिस्सेदारी 20 फीसदी रही।
1,000 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट
FY25 के अंत में मैपमायइंडिया की ऑर्डरबुक 1,500 करोड़ रुपये थी। यह साल दर साल आधार पर 10 फीसदी की ग्रोथ है। कंपनी की कस्टमर लिस्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा। कंपनी का वर्टिकल पर आधारित ऑपरेटिंग मॉडल अब स्पष्ट रूप से स्ट्रक्चर्ड हो गया है। यह स्ट्रक्चर मॉडल ऐसा है, जिसमें हर सेगमेंट की ग्रोथ के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। मैनेजमेंट ने FY28 के लिए 1,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट रखा है।
आपको क्या करना चाहिए?
MapmyIndia के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 44.8 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह एक फेयर वैल्यूएशन है। इसकी वजह यह है कि कंपनी का मार्जिन ज्यादा है, एसेट लाइट B2B टेक मॉडल है और घरेलू और इंटरनेशनल बिजनेस की ग्रोथ बढ़ाने वाले ऑफरिंग्स हैं। 13 मई को स्टॉक मार्केट में तेज गिरावट के बावजूद मैपमायइंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिली। यह 3.86 फीसदी चढ़कर 2,057 रुपये पर बंद हुआ। इस साल यह स्टॉक करीब 27 फीसदी चढ़ा है।
Tags: #share markets
First Published: May 13, 2025 6:01 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।