News Image
Money Control

पोर्टफोलियो में हैं ये दो स्टॉक्स, फटाफट कैलेंडर पर 17 जून को कर दें मार्क, ये है वजह

Published on 05/06/2025 02:00 PM

17 जून दो स्टॉक्स- हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) के लिए काफी अहम तारीख है। इसकी वजह ये है कि इस दिन इन दोनों ही स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। इसकी भी वजह ये है कि इनमें कुछ शेयरहोल्डर्स के लॉक-इन पीरियड समाप्त हो जाएंगे। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब ये नहीं होता है कि इसे शेयरहोल्डर्स बेच ही देंगे, बल्कि यह होता है कि अब शेयरहोल्डर्स जरूरत पड़ने पर इसे बेच सकते हैं या अच्छा मुनाफा दिख रहा हो तो निकाल सकते हैं।

Vishal Mega Mart

पहले बात करते हैं विशाल मेगा मार्ट की। 17 जून को इसके 254.2 करोड़ शेयर यानी कि 56% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन खत्म हो जाएगा। मौजूदा भाव के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू करीब ₹33,000 करोड़ है। इसके शेयर घरेलू मार्केट में 18 दिसंबर, 2024 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह ₹78 के भाव में जारी हुआ था। इसका ₹8,000.00 करोड़ का आईपीओ 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Sai Life Sciences

साई लाइफ साइंसेज के लिए भी 17 जून काफी अहम है क्योंकि इस दिन इसके 10 करोड़ शेयरों यानी आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 48% फ्री हो जाएगा। मौजूदा भाव के हिसाब से इसकी वैल्यू ₹7,000 करोड़ से अधिक है। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 18 दिसंबर, 2024 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह ₹549 के भाव में जारी हुआ था। इसका ₹3042.62 करोड़ का आईपीओ 10.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

₹21 करोड़ के इंटरनेशनल ऑर्डर पर 9% उछल गया यह शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?

GRSE Shares: जर्मन कंपनी के साथ MoU पर चहके निवेशक, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Tags: #share markets

First Published: Jun 05, 2025 2:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।