Published on 19/12/2025 01:04 PM
जापान की मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG) नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसे लेकर MUFG ने 19 दिसंबर को एक बयान जारी किया। साथ ही श्रीराम फाइनेंस ने भी शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड ने MUFG Bank से 3,96,17,98,28,781.15 रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। MUFG Bank, MUFG की कंसोलिडेटेड सब्सिडियरी है।
MUFG और श्रीराम फाइनेंस एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के लिए सहमत हुए हैं। इसके तहत MUFG, श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड में दो डायरेक्टर नॉमिनेट करेगी। इस फैसले पर अभी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद श्रीराम फाइनेंस, MUFG और MUFG Bank दोनों की इक्विटी मेथड एफिलिएट बन जाएगी।
MUFG Bank को कितने शेयर किस भाव पर होंगे जारी
श्रीराम फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह डील के तहत प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए MUFG Bank को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 47,11,21,055 शेयर जारी करेगी। ये शेयर 840.93 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 14 जनवरी 2026 को असाधारण आम बैठक किए जाने को भी मंजूरी दी है।
इस डील की घोषणा के बाद श्रीराम फाइनेंस का शेयर 3.6 प्रतिशत तक उछल गया। BSE पर शेयर ने 901.10 रुपये पर 52 वीक का नया हाई क्रिएट किया। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.69 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। शेयर एक साल में 50 प्रतिशत से ज्यादा और 3 महीनों में 40 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है।
BLS International को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, 2 साल बैन वाला MEA का आदेश पलटा; शेयर 7% चढ़ा
2025 में भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में अब तक 11 अरब डॉलर से ज्यादा की डील्स
इस नए निवेश के साथ भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में 2025 में अब तक 11 अरब डॉलर से ज्यादा की डील हुई हैं। इनमें बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग दोनों तरह की डील शामिल हैं। यस बैंक, RBL बैंक, सम्मान कैपिटल, फेडरल बैंक, आदि ने इस साल बड़े वित्तीय निवेश देखे हैं। जापानी कंपनियां भारत में अपना निवेश बढ़ा रही हैं। इससे पहले सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप इंक., यस बैंक लिमिटेड में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन चुकी है। इसके पास यस बैंक में 24.99% हिस्सेदारी है। मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप इंक., एवेंडस कैपिटल प्राइवेट में मेजॉरिटी स्टेक खरीद रही है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।