News Image
Money Control

Sun Pharma के लिए अमेरिका से आई आफत! शेयरों में आई 3% की भारी गिरावट

Published on 18/12/2025 01:42 PM

Sun Pharma Share Price: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) शुरुआती गिरावट के रिकवर होकर ग्रीन जोन में पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ फार्मा सेक्टर की दिगग्ज कंपनी सन फार्मा के शेयर ऐसे टूटे कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह संभल नहीं पाया। अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने इसकी अमेरिका के बास्का में स्थित फैसिलिटी को लेकर OAI (ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड) जारी किया तो निवेशक घबरा उठे। इसके चलते सन फार्मा के शेयरों पर दबाव पड़ा। फिलहाल बीएसई पर यह 3.11% की गिरावट के साथ ₹1739.30 पर है। इंट्रा-डे में यह 3.25% फिसलकर ₹1736.80 तक आ गया था।

Sun Pharma पर कितना होगा असर?

अमेरिकी की ड्रग रेगुलेटर एफडीए ने सन फार्मा के बास्का फैसिलिटी की 8-19 सितंबर तक जांच की थी। इस फैसिलिटी को अब एफडीए ने ओएआई में रखा है। सन फार्मा का कहना है कि फिलहाल इस फैसिलिटी से अमेरिकी बाजार के लिए अप्रूव्ड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई लगातार जारी है। यह फैसिलिटी कंपनी के लिए कितनी अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि एनालिस्ट्स के मुताबिक नए कॉम्प्लेक्स जेनेरिक्स को लेकर बास्का कंपनी के लिए काफी अहम है लेकिन ओएआई में जाने के बाद कंपनी के जेनेरिक बिजनेस से पॉजिटिव सरप्राइज की संभावना कम हो सकती है। हालांकि एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि ओएआई का मौजूदा अनुमानों पर कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि नए कॉम्प्लेक्स जेनेरिक्स को अभी अनुमानों में शामिल नहीं किया गया है।

सन फार्मा का कहना है कि अहम थेरेपीज और ब्रांड बिल्डिंग पर अधिक फोकस के चलते भारत में इसका कारोबार आगे भी बढ़ता रहेगा। ये बातें कंपनी के सीएफओ जयश्री सतगोपान ने पिछले महीने सीएनबीसी-टीवी18 से कही थी। उन्होंने कहा कि कंपनी कुछ थेरेपी और ब्रांड को मजबूत करने पर फोकस कर रही है। इसके अलावा डॉक्टर्स और सेल्स की बढ़ती टीम से इसकी ग्रोथ को सपरोट् मिल रहा है। प्रोडक्ट-लेवल गाइडेंस को लेकर जयश्री ने कुछ कहा तो नहीं लेकिन यह जरूर कहा कि आरएंडडी पर खर्च कंपनी के टारगेट रेंज में रहेगा। उन्होंने कहा कि मार्जिन गाइडेंस के लोअर एंड पर रह सकता है जोकि सेल्स के करीब 6% तक रह सकता है। उन्होंने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल योजना के अनुसार ही आगे बढ़ रहे हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की सेहत?

सन फार्मा के शेयर पिछले साल 31 दिसंबर 2024 को ₹1910.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह नौ महीने में 19% फिसलकर 26 सितंबर 2025 को ₹1547.25 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

AMC Stocks: SEBI की इस मंजूरी ने भरा जोश, HDFC AMC और Canara Robeco में आया 9% तक उछाल

Meesho का धमाल, सात दिन और पैसा डबल से भी ज्यादा, फिर बिकवाली की आंधी में 11% टूटा शेयर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।