Published on 18/12/2025 03:12 PM
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्मों ने गुरुवार 18 दिसंबर को टाटा ग्रुप की दो कंपनियों को लेकर रिपोर्टें जारी की। इनमें टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) और वोल्टास लिमिटेड (Voltas Ltd) शामिल हैं। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों में मौजूदा स्तर से 23 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
1. Tata Motors CV
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स (TMCV) के शेयरों पर पर दो ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने कवरेज शुरू की है। इनमें BofA सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन शामिल हैं। BofA सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स CV के शेयर को Buy रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 475 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 23 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है।
BofA के मुताबिक, टाटा मोटर्स CV भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) में ट्रक साइकिल में रिकवरी का एक मजबूत ‘प्रॉक्सी प्ले’ है। ब्रोकरेज का मानना है कि CV साइकिल अब बॉटम के करीब है और आगे इसमें सुधार देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि स्थिर मार्केट शेयर, मार्जिन डिसिप्लिन, डाउनसाइकिल के बावजूद करीब 35% का RoCE और कम रेगुलेटरी रिस्क, कुछ ऐसे खास फैक्टर हैं जो इस स्टॉक के लिए संभावित री-रेटिंग को बढ़ावा दे सकते हैं।
इसके अलावा, BofA का कहना है कि Iveco डील से कंपनी की इक्विटी वैल्यू में इजाफा होगा और बैलेंस शीट की डीलीवरेजिंग से भी स्टॉक अच्छी स्थिति में रहेगा।
वहीं जेपी मॉर्गन ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए Bofa के बराबर ही 475 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि तीन साल की सुस्ती के बाद CV साइकिल में धीमी लेकिन टिकाऊ रिकवरी शुरू हो सकती है, जो आने वाले समय में स्टॉक को सपोर्ट देगी।
2. Voltas Ltd
वोल्टास, देश की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों में से एक है। BofA सिक्योरिटीज ने इस शेयर की रेटिंग को ‘अंडरपरफॉर्म’ से बढ़ाकर सीधे ‘Buy’ कर दी है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 1,254 रुपये से बढ़ाकर अब 1,555 रुपये कर दिया है। यह इसके शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 13 फीसदी की तेजी का अनुमान है।
ब्रोकरेज का मानना है कि वोल्टास के पक्ष में कई मजबूत फैक्टर काम कर रहे हैं। जैसे 2026 में गर्मियों के सामान्य रहने का अनुमान है। यह कंपनी के लिए इसलिए अहम है क्योंकि इसकी कमाई का 70% तक हिस्सा गर्मियों के सीजन से जुड़े प्रोडक्ट्स से आता है। इसके अलावा पेंट-अप डिमांड, बीते साल के कमजोर बेस और कॉस्ट टेलविंड्स से भी कंपनी को फायदा मिल सकता है और इसके मार्जिन में सुधार आ सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 से 2028 के दौरान वोल्टास के रेवेन्यू में 44% CAGR की दमदार ग्रोथ देखने को मिल सकता है, जो कमजोर बेस के चलते संभव माना जा रहा है।
BofA के मुताबिक, वोल्टास के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 23% की गिरावट आई है। इसके पीछे मुख्य कारण असामान्य रूप से हल्की गर्मी रही, जिससे AC की मांग कमजोर रही। AC सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटीशन और इनवेंट्री के ऊंचे स्तर का भी कंपनी पर असर दिखा।
ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही में भी सीजनल कारणों से कमजोरी रह सकती है, लेकिन यह कमजोरी अब काफी हद तक शेयर की कीमत में शामिल हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Tata Motors CV के शेयर में 23% तक चढ़ने का दम! दो और ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज; क्या दी रेटिंग
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।